संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
✍️ मुख्यमंत्री का आदेश भी अधिकारियों पर बेअसर
18/02/2021 अयोध्या – उत्तर प्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर छुट्टा घूम रहे गोवंशों को नगर निगम द्वारा पकड़वा कर शासन द्वारा बनाए गए गौशालाओं में रखने का आदेश बहुत पहले जारी हो चुका है। इस कार्य के लिए नगर निगम अयोध्या के पास भारी भरकम वाहन व कई कर्मचारी नियुक्त हैं, फिर भी सड़क पर छुट्टा घूमते गोवंश जहां एक तरफ मार्ग दुर्घटनाओं को जन्म देते हैं,
वहीं दूसरी तरफ बीच सड़कों, चौराहों और अयोध्या कोतवाली के सामने खड़े होकर रहकर या बैठकर वाहनों की तेजगति को नियंत्रित करने का भी कार्य करते रहते हैं। यह गोवंश अयोध्या नगरी के कोतवाली के मुख्य द्वार पर विराजमान हैं। ऐसे ही नयाघाट, मणिराम छावनी, जानकीघाट, रामघाट चौराहा, सरयूतट, पराग डेयरी व गुरुकुल महाविद्यालय के आसपास अनेकानेक स्थानों पर समूह में आराम सेबैठे,खड़ेअथवा आपस में लड़ते- भिड़ते दिखाई पड़ते हैं। नगर निगम अयोध्या के कर्मचारी मेलों के दौरान ज्यादा सक्रिय दिखाई देते हैं बाकी दिनों में इन छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गौशालाओं में ले जाने वाले नजर नहीं आते है। कभी कभी खाली वाहन सड़क पर अवश्य चलते दिखाई पड़ते हैं।
नगर निगम अयोध्या व जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना चाहिए और सड़क पर घूमने वाले गोवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में रखवाने का कार्य कराना चाहिए।