रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
महाराजगंज- कोतवाली थाना के अंतर्गत ग्रामसभा सिसवाँ मुंशी में एक पुरानी मकान में मजदूरी का कार्य कर रहे तीन युवक जर्जर दिवाल के ढहने से बुरी तरह घायल हो गए।
मिली खबर के अनुसार सिसवा मुंशी चौराहे पर स्थित एक मकान मालिक वकील की मकान में तीन युवक बिस्मिल्लाह पुत्र दीदार उम्र 45 वर्ष,चीनी गुप्ता पुत्र रामदेव उम्र 50 वर्ष,मनोज पुत्र मखनू उम्र 35 वर्ष मकान की मरम्मत का काम कर रहे थे की तभी मकान की जर्जर दीवाल ढह गई।
जिससे काम कर रहे तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए दुर्घटना में घायल तीनों युवक सिसवाँ मुशी गाँव के ही स्थायी निवासी बताए जा रहे हैं। इस घटना का कारण बरसात के कारण दीवार कमजोर हो जाना बताया जा रहा है जिसके कारण काम करते वक्त दीवाल अचानक तीनों युवकों के ऊपर गिर गई। जिसमें तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सिसवाँ मुंशी चौकी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए महाराजगंज जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा मकान में काम कर रहे एक युवक मनोज की हालत नाजुक बताई जा रही है।