संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – सीएचसी मवई अधीक्षक के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मवई क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांवो में इलाज कर रहे झोला छाप डॉक्टरों पर चला छापे मारी का अभियान, इस अभियान में दो झोला छाप डॉक्टर मरीजों का इलाज करते पकड़े गए। वरिष्ठ डॉक्टर संतोष यादव की अगुवाई में टीम ने सैदपुर, कसारी व बहुबरा गांवो में छापे मारी की,इस अभियान की खबर लगते ही ज्यादा तर गांवो में झोला छाप डॉक्टरों की दुकानें बंद मिली। लेकिन कसारी बहुुबरा गांव के दो झोला छाप डॉक्टर इलाज करते रंगे हाथों पकड़े गए। दुकानों से दवाओं को जब्त कर लिया गया है। मवई सीएचसी अधीक्षक रवि कांत ने बताया कि सुनबा निवासी अंशुमान सिंह द्वारा लिखित जानकारी मांगी गई थी जिसके तहत यह अभियान चला कर पकड़े गए झोला छाप डॉक्टरों के विरूद्ध केस दर्ज कराया जाएगा