खबर फ़िरोज़ाबाद: जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी एवं सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय की उपस्थिति पंजिका सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया, उपस्थिति पंजिका में लिपिक सुरील कुमार व शिवम मिश्रा अनुपस्थित पाये गए। यह कर्मचारी इससे पूर्व मंे 21 नवम्बर 2020 को उपस्थिति की जांच में भी अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा इनके साथ-साथ अनुपस्थित कर्मचारियों के स्पष्टीकरण व उनके एक दिन के वेतन की कटौती के निर्देश प्रदान किए गए थे, जिसका अनुपालन जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा अभी तक नही किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निर्देश दिए है कि वह उपरोक्त दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अवगत कराए व समय से सभी कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति कराना सुनिश्चित करंे।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ सफाई की स्थिति अत्यंत ही दयनीय पाये जाने पर निर्देश दिए कि वह सफाई व्यवस्था को ठीक कराए एवं कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 हैल्प डेस्क स्थापित कराए। इसी प्रकार उन्होने सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प अपने कार्यालय में अनुपस्थित मिले। जानकारी किए जाने पर कार्यालय स्टाफ द्वारा बताया कि आज अवकाश पर है जबकि उनके द्वारा जिलाधिकारी से कोई अवकाश प्राप्त नही किया और न ही किसी प्रकार की सूचना दी गई। इस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प को उनके बिना अनुमति के कार्यालय में अनुपस्थित रहने की दशा में क्यूॅ न उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाये इस सम्बन्ध में वह अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी
आई बी एन न्यूज़
फ़िरोज़ाबाद