Breaking News

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

 

REPORT IBN NEWS

देवरिया (सू0वि0) 23 मार्च। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में प्रदेश में जनपद को प्रथम स्थान का गौरव प्राप्त होने पर विकास भवन के गांधी सभागार में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिकित्साधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मनित किये जाने हेतु आयोजित समारोह में जिलाधिकारी अशुतोष निरंजन द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया।

 


जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में जनपद को सफलता आप सभी के उत्कृष्ठ कार्यो से मिला है, आगे भी इसी मनोयोग से कार्य करने की जरुरत है।

 

सम्मानित होने वालो में सीएमएस महिला अल्पना रानी गुप्ता को प्रथम, डा श्याम कुमार को द्वितीय एवं डा अरविन्द कुमार सिंह को तृतीय पुरस्कार पीएमएसएमए दिवस के दौरान मुख्य लक्ष्य(इडिकेटर) गर्भावस्था के द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में प्रथम बार आने वाली सर्वाधिक गर्भवती महिलाओं को गुणात्मक एएनसी सेवाओं से आच्छादित करने वाली इन 3 स्वास्थ्य इकाईयों के चिकित्सा अधीक्षको को दिया गया। इसी प्रकार डा वीवी सिंह लार, डा वीएन गिरी गौरी बाजार, डा अमित कुमार तरकुलवा के स्वास्थ्य अधीक्षक को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

 

सलेमपुर की चिकित्साधिकारी डा सुमन गुप्ता को प्रथम, डा प्रियंका सिंह चिकित्साधिकारी गौरी बाजार को द्वितीय, डा निलिमा मिश्रा चिकित्साधिकारी भागलपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार स्टाप नर्स किरण, निविदा राय, अल्पना सिंह, एएनएम शीला वर्मा, ममता, चांदनी सिंह, आशा कार्यकर्ती सान्ध्या देवी, विद्यावती देवी, खुशबु बेगम एवं एलटी राजेश गुप्ता, सत्य प्रकाश एवं नियाज अहमद को उत्कृष्ट कार्य के लिये समानित किया गया। इसके साथ ही सभी अधीक्षक एवं बीपीएम को भी सम्मानित किया गया।
सीएमओ डा आलोक पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी, सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन एवं ज्जवाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव को स्मृति चिन्ह देकर इस अवसर पर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …