आज सुबह जिले के जिला कारागार से खूंखार अपराधी फरार हो गया फरार होने की खबर सुन जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया आपको बता दें की फरार होने वाले अपराधी कि पहचान बेचु राम निवासी सहतवार बलिया के रूप में हुई है, बेचु का अपराधिक इतिहास होने के कारण आजीवन कारावास कि सजा मिली थी, सुत्रो के अनुसार बेचु जिला कारागार परिसर मे लगे एक पेड़ के सहारे भागने मे कामयाब रहा वही अधिकारियों मे कोलाहल कि स्थिति बनी हुई है।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया