ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टर:- अंसार अहमद खान IBN NEWS
कैसरगंज का खौफनाक मंजर
कोरोना ने अपने आगोश में लिया थाना कैसरगंज के पुलिस कर्मीयो को अपना घर बनाया थाने में तैनात जवानों के सैम्पल 30/07/2020 को भेजा गया था जिसमें 13 पुलिस कर्मीयो की रिपोर्ट 01/08/2020 को पॉजिटिव आयी है और अगर कैसरगंज को सुरक्षा की नजर से देखा जाये तो थाने के समीप उप डाक घर में आधार कार्ड बनाया जा रहा है जिससे आधार बनाते समय कोरोना का फैलने का खतरा अधिक हो सकता हैं क्यों कि डाक घर व थाना आपस मे मिलकर बने हुए हैं कैसरगंज में अगर प्रसासन तहसील में संक्रमण का पता चलते ही उस घटना को गंभीरता से लिया होता तो आज हमारे जवान कोरोना के चपेट में न आते कुछ ही दिनों पहले ही की घटना कैसरगंज तहसील में व कैसरगंज csc मे नर्स को जो आसपास के इलाके में कार्यरत थी जो कोरोना से
संक्रमित है प्रशासन ने इन घटना ओ को नजर अन्दाज किया और कोरोना ने तहसील से अस्पताल से थाना तक को नहीं छोड़ा बाकी अब लोगों की सुरक्षा स्वयं के हाथो में है

