रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
पुतला दहन का क्रार्यक्रम ब्र्हर्सी समाज और बृह्र्मण समाज एकता मंच द्वारा किया गया।
बिहार के सिवान में ब्राहमण- भुमियार एकता मंच द्वारा बाहुबली नेता और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को न्याय दिलाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और सांसद लालन सिंह का पुतला दहन किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा देवेश की भवान से फसाया जा रहा हैं।
वहीं जब नितीश के साथ बाहुबली विधायक अनंत सिंह थे सब कुछ ठीक था जब नितीश का साथ छोड़ चुके तो उनको एके 47 और ग्रेनेट के फर्जी मामलो को बनाकर फसाया जा रहा हैं। जिसको लेकर महाराजगंज के राजेन्द्र चौक पर नितीश कुमार मुर्दा बाद के जम कर नारा लगाए अनंत सिंह के समर्थक साथ ही नितीश कुमार और लालन सिंह का पुतला को बीच चौराहे पर फुक गया।
वही चर्चा है की बाहुबाली नेता और मोकामा से निर्दलीये विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था, तब अनंत सिंह के मामले को लेकर आई पी एस अधिकारी लिपि सिंह दिल्ली की साकेत कोर्ट एक राज्य सभा सांसद की गाड़ी से पहुचीं।
जिसको लेकर बिहार के विपक्षी नेता व अनंत सिंह के समर्थको ने सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया हैं। इसको लेकर आरोप है की बिहार पुलिस किसी खास एजेण्डे पर काम कर रही हैं। एक पुलिस अधिकारी सांसद की गाड़ी से कोर्ट कैसे पहुच सकती हैं। कहीं न कहीं इस मामले में राजनितिक की जा रही अनंत सिंह के खिलाफ। जिसको लेकर महाराजगंज में सरकार के खिलाफ जम कर मुर्दा बाद के नारे लगे और नितीश और लालन सिंह का पुतला दहन किया गया। जिससे माहौल गर्म हो गया।