ब्यूरो रिपोर्ट / अंजनी कुमार
रायबरेली । तहसील महराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने की । मौके पर राजस्व की अधिक शिकायतों का पुलिंदा देख जिलाधिकारी ने एसडीएम विनय सिंह पर अत्यन्त नाराज दिखी । इस दौरान कागजो पर मृत चल रही महिला अचानक डीएम क़े सामने आकर अपने जिंदा होने का सबूत देने लगी जिससें डीएम एवं कप्तान भी अवाक रह गए । डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बन्नावा थाना बछरावा की महिला सियावती पत्नी रतीपाल ने बताया की आवंटित पट्टा की एक बीघे जमीन को लेखपाल अमर बहादुर ने 2014 मे मृत दिखा कर उसकी सौत सुन्दारा क़े नाबालिग लडको शिवम, सचिन, अनुज को वरासत कर संरक्षक रतिपाल को बना दिया । महिला ने बताया की पति ने दूसरी औरत रख उसे घर से निकाल दिया है जिसके चलते वह अपनी बहन क़े घर रहने को मजबूर है । प्रकरण पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार विनोद सिंह को वरासत खारिज कर वर्तमान मे ऊंचाहार में तैनात लेखपाल अमर बहादुर पर प्राथमिकी दर्ज करने क़े निर्देश दिए । इस दौरान कुसुढीसागर पुर निवासी राजबहादुर सिंह ने चकरोड पटाई कराए जाने की गुहार लगाई जिस पर डीएम ने बीडीओ प्रवीण कुमार को मनरेगा से काम लगा दो दिन क़े अंदर पटाई करा रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय दिया ।
पुरासी गांव निवासी चंद्रप्रकाश ने तालाब स्थित सरकारी पेड़ कटने की शिकायत की जिस पर बीडीओ को तत्काल एफआईआर कराने क़े निर्देश डीएम ने दिए । इस दौरान लगातार शिकायतों का निस्तारण करने व अधिकारियों को फटकारने क़े दौरान संपूर्ण समाधान दिवस छोड़ जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना कप्तान संग अचानक नवोदय विद्यालय औचक निरीक्षक करने पहुंची जिससें दिवस मे आए अधिकारियों कर्मचारियों ने कुछ देर राहत की सांस ली। करीब एक बजे पुनः डीएम एसपी तहसील सभागार पहुंची । मौके पर अधिवक्ताओ ने तहसील मुख्यालय होने क़े बावजूद चकबन्दी अधिकारी व कर्मचारियों क़े ना बैठने की शिकायत की । जिस पर एसओसी को तहसील परिसर मे बैठने का निर्देश दे, जिम्मा डीएम ने एसडीएम को सौपा
। संपूर्ण समाधान दिवस क़े दौरान भाजपा विधायक रामनरेश रावत भी पहुंचे । उन्होने क्षेत्र क़े मऊ गांव की समस्या की ओर जिलाधिकारी का ध्यान दिलाया । विधायक श्री रावत ने बताया की जिले मे मऊ नाम की दो ग्राम सभाएं महराजगंज व सलोन मे स्थित है। जिसके चलते मऊ महराजगंज की फीडिंग सलोन विकासखंड मे हो गयी है जिससें क्षेत्र क़े लोगो को खाद बीज नही उपलब्ध हो पा रही है । प्रकरण की लिखित शिकायत ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने भी की जिस पर संबन्धित विभाग क़े अधिकारियो को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी क़े खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र डीएम को सौपा । संपूर्ण समाधान दिवस मे कुल 89 शिकायते आयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने दिवस मे ना आने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट तैयार करने व चकरोड क़े मामलो मे राजस्व टीम बनाने क़े निर्देश भी एसडीएम को दिए।
वहीं अचानक नवोदय विद्यालय निरीक्षक को पहुंची डीएम शुभ्रा सक्सेना एवं कप्तान स्वप्निल ममगैन ने विद्यालय प्रशासन को अवाक कर सभी कक्षों व रासायनिक व भौतिकी लैबो का निरीक्षक किया । इस दौरान डीएम ने सभागार मे छात्राओं को एकत्र कर अकेले वार्ता की । वार्ता क़े दौरान जिलाधिकारी ने समक्ष छात्राओं ने विद्यालय की असुविधाओं व समस्याओं को साझा किया । जिसके समाधान का आश्वासन छात्राओं को देते हुए डीएम ने प्राचार्य अमरनाथ राय को आवश्यक निर्देश दिए ।
रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN24X7NEWS रायबरेली