रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
महराजगंज जिला के अंतर्गत आज विद्युत मजदूरों का आमरण अनशन लगातार तीसरे दिन भी अपनी मांग को लेकर जारी रहा।इस अनशन की अध्यक्षता छेदी प्रसाद ने किया।और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के बैनर तले हिंद मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन अनशन को जारी रखे हैं।
एवं अनशन में शामिल हुए मन्नू पांडे की तबीयत बिगड़ गई परंतु प्रशासन की उदासीनता के कारण कोई भी शासन और प्रशासन के कर्मचारी मिलने नहीं आए।परन्तु जब तक मजदूरों के समस्याओं का समाधान नही होगा यह अनशन जारी रहेगा इसी अनशन के क्रम में अधीक्षण अभियंता महराजगंज से समस्याओं पर वार्ता हुई परंतु अनशन कर रहे कार्यकर्ताओं ने उनकी वार्ता से असंतुष्ट होकर इस अनशन को जारी रखने का बात कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा।
अगर हमारी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो हम सभी कार्यकर्ता गण 29/8/ 19 को बिजली मजदूर काम करना बंद कर देंगे इससे उत्पन्न होने वाली अप्रिय घटना और अशांति की जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस आमरण अनशन में प्रमुख रूप से इकबाल अहमद, डीपी त्रिपाठी, दीपक कुमार, साबित अली ,सच्चा राम, शहजाद, राम अवतार, उमेश गुप्ता, आदि अनशन कारी मौजूद रहे