✍️ ब्लॉक मवई के सपाइयों ने किसान समर्थन में निकाली किसान यात्रा
मवई अयोध्या – रविवार को समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष नुरुल्लाह नसरुल्ला व विधानसभा अध्यक्ष पवन वर्मा उर्फ पिन्टू के संयोजन में जिलाध्यक्ष युवजन सभा जय सिंह यादव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल द्वारा किसान यात्रा निकाली गई।जिसे पूर्व विधायक पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मिंया व विधानसभा प्रभारी व विधानसभा उपाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा ने बसौढी से झंडी दिखाकर रवाना किया।जो बसौढी,पैगम्मरनगर,हुनहुना,बरतरा आदि गांवो से होकर मोहम्मदपुर में समाप्त हुई।
इस मौके पूर्व विधायक अब्बास अली उर्फ रूश्दी मिंया ने कहा की जब से भाजपा की सरकार आई है किसानो की कमर महंगाई से टूट चुकी है धान मंडी मे बिचैलिया हावी है।जिनकी वज़ह से किसान अपना धान हफ्तों पड़े रहने के बावजूद औने पौने दाम पर बेंचने को मजबूर है,उन्होंने कहा किसानो के हक़ की लड़ाई समजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्त्ता आखिरी दम तक लड़ता रहेगा।क्योंकि समाजवादी पार्टी के नेता श्री अखिलेश यादव ने हमेशा उनके हक़ की लड़ाई लड़ने का काम किया है।युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा हम सब समाजवादी देश के अन्नदाता के साथ खड़े है यह लड़ाई सिर्फ़ किसान की ही नहीं बल्कि हर एक हिंदुस्तानी की लड़ाई है जिसको किसान बिल के वापस होने तक लड़नी पड़ेगी।इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी ब्लॉक अध्यक्ष रिहान खान,मुन्ना खां,हुकुम सिंह यादव,सारिक असद उल्लाह एडवोकेट,मोहम्मद अलीम प्रधान,वीरेंद्र यादव,मुहम्मद अहमद,माबूद,राजपूत,मो शाहिद,राशिद अंसारी,मो वसीम,पुत्तीलाल यादव उबैद जिलानी आदि लोग शमिल रहे।