जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत का है दिनांक 8 12 2020 को थाना उत्तर क्षेत्र के जनकारी नगर में एक विवाह समारोह से दुल्हन पक्ष के कुछ व्यक्तियों द्वारा दूल्हा व उसके पिता से गाली-गलौज कर दी गई थी इसी बात को लेकर दूल्हा शादी छोड़कर भाग गया था दुल्हन दूल्हे के इंतजार में काफी समय तक बैठी रही लेकिन दूल्हे के वापस ना आने पर दुल्हन के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत करते हुए दूल्हा व वर पक्ष विरुद्ध मु0 अ0सं0 592/20U/S 323/504 ipc 3/4 दहेज अधिनियम थाना उत्तर पर पंजीकृत कराया था जिसके चलते थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारती द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए वर पक्ष को बुलाया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता कराते हुए थाने पर ही वर वधु को वरमाला पहनाकर शादी संपन्न कराते हुए वर वधु को आशीर्वाद देकर किया विदा थाना प्रभारी अनूप कुमार भारती ने मिठाई खिलाकर किया दूल्हा-दुल्हन को अपनी भूमिका निभाते हुए पूरे थाना परिषद में दौड़ी खुशी की लहर इस तरह निकाल के चर्चे हर जुबान पर थे दूल्हे के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया के थाना प्रभारी के द्वारा इस नेक कार्य की बुलबुल प्रशंसा करता हूं उसने मीडिया को बताया उस दिन कुछ लोगों के बहकावे में आ गया था बाद में गलती का एहसास हुआ अब मैं खुश हूं थाना प्रभारी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी आई बी एन न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद