रिपोर्टर- सौरभ पाठक IB NEWS बरेली
फतेहगंज पश्चिमी। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान संगठनों द्वारा मंगल बार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक भारत बंद का ऐलान किया गया था। जिसको लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। मंगलवार की सुबह से ही मीरगंज उपजिलाधिकारी ममता मालवीय व सीओ सेकंड उम्रदराज खान एवं एवं थाना प्रभारी मैं फोर्स के टोल प्लाजा पर पहुंच गये थे। एक बजे के बाद भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के कुछ किसान वहाँ पहुँचे और सड़क पर बैठ गये अधिकारियों ने किसान नेताओं को समझा बुझाकर रोड से हटाया किसान यूनियन नेताओ ने अपनी तीन किसान संबंधी अध्यादेशओं को लेकर एमएसपी लिखित कानून बनाने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
लेकिन फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में मार्केट पूरा खुला रहा व्यापारियों ने नहीं किया किसानों का समर्थन ना ही कोई अन्य दल के नेता इस धरना प्रदर्शन में टोल प्लाजा पर पहुंचे।
किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन मैं सम्मिलित जिला सचिव महिपाल गुर्जर युवा जिला अध्यक्ष संजीव रस्तोगी जिला महासचिव अरविंद सिंह सोमवंशी मीरगंज तहसील संरक्षक राकेश कुमार रतनलाल महावीर सिंह देवेंद्र सिंह नत्थू खान गुंडे सिंह दीपचंद जितेंद्र दैनिक थे।
जिला सचिव महिपाल गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने रात से ही किसान नेताओ को नजर बन्द कर दिया था जिससे किसान सड़क पर न जा सके आज इसी बजह से बहुत किसान यहाँ नही पहुंच सके हम लोग भी छुपते छुपाते हुये यहाँ पहुँचे है।