Breaking News

भारतीय युवा जनकल्याण समिति व भारतीय विद्वत महासंघ संयुक्त रुप से मनायेगी परशुराम जयंती।

परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज करे पौधों का रोपड़ – कुलदीप पाण्डेय

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। दिनाँक 14 मई बैशाख मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि दिन शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के वंशज व अराध्य भगवान परशुराम जी कि जयंती को सामाजिक व धार्मिक संगठन भारतीय युवा जनकल्याण समिति एवं भारतीय विद्वत

महासंघ के संयुक्त तत्वाधान मे केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री पं.बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य विद्वत व ब्राह्मण समाज का नेतृत्व करते हुए जयंती मनायेंगे तथा युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय युवा संगठन का नेतृत्व करते हुए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को अपने-अपने आवास व कार्यालय पर लाकडाउन का पालन करते हुए दो गज कि दूरी व अधिकतम 4 लोगो कि उपस्थिति मे जयंती मनाने का संदेश दिये.    अक्षय तृतीया का मुहूर्त आज 14 मई दिन शुक्रवार को प्रात: 5 बजकर 38 मिनट से अगले दिन 15 मई दिन शनिवार को प्रात: 8 बजे तक है.परन्तु 14 मई के शायंकाल तक श्राद्धा पूर्वक अक्षय तृतीया मनायें.

भायुजस के प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने विडियों लाइव व कांफ्रेसिंग के माध्यम से ब्राह्मण समाज को एकजूट होकर परशुराम जयंती के दिन कम से कम एक एक हरियाली युक्त पौधों का रोपड़ करने कि सिख दिये। केन्द्रीय कार्यालय पर जयंती मनाने के पश्चात पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य व युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर वातावरण कि शुद्धता के लिए पौधों का रोपड़ करेंगे जो आने वाली पिढ़ियों के लिए लाभप्रद होगा।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …