बीगोद 25 नवंबर— यूथ क्लब का बैनर तले संदेश दिया जिसमें छात्र-छात्राओं में जीवन के साथ आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ने तनाव व एवं संकोच जैसे मनोविकार को दूर कर सोच में लचीलापन विकसित करने के उद्देश्य यूथ क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं बैनर तले स्वच्छता जल संरक्षण पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा ने बताया कि यूथ क्लब के गठन के साथ बच्चों को अपने आसपास के पर्यावरण गतिविधियों प्रोजेक्ट पर कार्य करने में क्षमता प्रदान करने के उद्देश्य से इको क्लब स्थापित किया जाएगा।
इको को क्लब के गठन में छात्र-छात्राओं के हाउस गठित किए जाएंगे जिसमें पृथ्वी जल वायु आकाश अग्नि कैसे नाम होंगे यूथ क्लब के गति विद्या के तहत खेल व शारीरिक गतिविधियां योग डांस वाद विवाद संगीत कला एवं संस्कृति गतिविधियों के साथ व जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदर्शनी पेंटिंग लेखन वृक्षों रोपण पर्यावरण एवं स्वास्थ्य पर आधारित चल चित्रों का प्रदर्शन अभिभावकों शिक्षकों चिकित्सक का पर्यावरण के लिए करने वाले कार्यक्रम का यूथ क्लब के माध्यम से सप्ताह में एक बार प्रांगण स्थल पर शारीरिक स्वच्छता स्वच्छता कार्यक्रम होगा जिसमें स्कूल परिसर में कक्षाओं की सफाई ठोस कचरा निस्तारण जल निकास के साथ पानी की टंकी की सफाई सामूहिक रूप से की जाएगी।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान