गोरखपुर। आज गोरखपुर की मण्डल एवं जिले की कार्यकारिणी को अपराह्न 12 बजे राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच गोरखपुर की मण्डल एवं जिले की कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वावधान में मंडलायुक्त महोदय को माननीय प्रधान मंत्री भारत सरकार को प्रेषित ज्ञापन पत्र सौपा गया। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए मंच के जिला अध्यक्ष संजय सिंह यादव एडवोकेट ने बताया कि आए दिन अधिवक्ताओं पर प्राणघातक हमले हो रहे हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था ,पेंसन व्यवस्था, मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए सरकार के पास कोई योजना अधिवक्ताओं के लिए नहीं है, पूरे भारत वर्ष में आज सरकार से ज्ञापन के माध्यम से ज्ञापन पत्र सौपकर मांग किया गया कि सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए संसद में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लाए,60 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके अधिवक्ताओं को पेंसन दिलाया जाय, मेडिक्लेम पॉलिसी व बीमा पॉलिसी अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए लागू किया जाए, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महिला युवा प्रकोष्ठ सुश्री पुष्पा सिंह, मण्डल अध्यक्ष श्री धनंजय तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष श्री अनूप कुमार मिश्र, मण्डल महामंत्री श्री संतोष कुमार सिंह, मण्डल प्रभारी श्री संजय मिश्र, मण्डल प्रवक्ता श्री विनय उपाध्याय, जिला प्रभारी श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष श्री अवधेश मनि तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव, मण्डल महामंत्री, श्री वेद प्रकाश यादव जी समेत अनेकों कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।
