Breaking News

पंचायत चुनाव की मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाकर चौकी फूंकी।


घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुंचे स्थिति नियंत्रण में अधिकतर अराजक तत्व गिरफ्तार।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों का गोरखपुर 15 अप्रैल को सकुशल मतदान कराया गया था जिसकी मतगणना पूरे प्रदेश में 2 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ मतगणना की सुस्त प्रक्रिया की वजह से मंगलवार तक मतगणना वह सर्टिफिकेट देने का क्रम जारी रहा जिसका नतीजा रहा कि ब्रह्मपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर 60 व61 दो दो प्रत्याशियों ने अपना अपना जीतने का दावा पेश किया उसी बवाल को लेकर हारे हुए प्रत्याशियों ने चौकी व बरहमपुर ब्लॉक को आग के हवाले कर दिया जहां पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करते हुए आग के हवाले करने वाले उपद्रवियों को धरपकड़ शुरू कर दी है जिसमें ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्लॉक में मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। गुस्‍साई भीड़ ने चौरीचौरा क्षेत्र की नई बाजार पुलिस चौकी पर हमला बोलकर वहां आग लगा दी। इसके साथ ही पीएसी के एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर ब्लॉक के जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 व 61 में जिला पंचायत सदस्य का प्रमाण पत्र देने में धांधली के आरोप पर बवाल शुरू हुआ। बुधवार शाम सैकड़ों की संख्‍या में ग्रामीणों ने यह आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय और सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क जाम करने वालों का यह आरोप था कि धांधली करके दो वार्ड के लोगों को हरा दिया गया है। आरोप था कि प्रशासन ने हारे हुए लोगों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया। ग्रामीणों ने डीएम को मौके पर बुलाने और वास्‍तव में जीत हासिल करने वाले को प्रमाण पत्र देने की मांग की। इसके साथ ही उन्‍होंने मांग की पूरे मामले की जांच कराकर धांधली करने वालों को जेल भेजा जाए।
ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम और बवाल की सूचना पर चौरीचौरा के एसडीएम पवन कुमार, सीओ कुलदीप तिवारी, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, झंगहा थानेदार संजय कुमार मिश्रा, बरही, गोबडौर व नई बाजार की चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े रहे। ग्रामीणों का आरोप था कि जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 से रविप्रताप निषाद और 61 से कोदई निषाद जीते थे लेकिन उन दोनों को जीत का प्रमाण पत्र न देकर हारे हुए गोपाल यादव और रमेश को दे दिया गया।ग्रामीण वहां से चलकर शाम चार बजे नई बाजार चौराहे पर आ गए। उन्‍होंने चौराहे से लेकर नई बाजार पुलिस चौकी तक जाम लगा दिया। इसी बीच एक एटीएम में पैसा डालने वाली गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद एटीएम कैश वैन को वहां से भागना पड़ा। भीड़ ने नई बाजार पु‍लिस चौकी में घुसकर आग लगा दी। पुलिस चौकी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। सूचना पर रामगढ़ताल पुलिस, पिपराइच, खोराबार सहित कई थानों की पुलिस और अधिकारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा मौके पर पहुंच गए हैं। स्थिति नियंत्रण में है चौकी फूकने वाले ग्रामीणों को अधिकतर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …