चारपोखरी (( भोजपुर ) – चरपोखरी प्रखंड के सेमराँव पंचायत के बड़हरा गांव में डीडीसी के नेतृत्व में आगामी धान फसल कटनी का प्रयोग किया गया। विदित हो कि राज्य के प्रत्येक पंचायत मे अगहनी धान फसल के लिए पांच प्रयोग किए जाने हैं इसी क्रम में सेमराँव पंचायत के बडहरा गांव में फसल कटनी प्रयोग संपादित किया गया ।
इस प्रयोग का निरीक्षण डीडीसी एसडीओ पीरो जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भोजपुर तथा प्रयोग करता अंचल निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पीयूष प्रताप तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री परमात्मा सिंह एवं मुखिया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। हरे धान का वजन 35 किलो 800 ग्राम मापा गया।
जिले के प्रत्येक के पंचायतों में पांच कटनी प्रयोग करना निर्धारित है ।इसी कटनी प्रयोग के आंकड़ों के आधार पर राज्य के सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जिले का इस वर्ष के लिए अगहनी धान के उपज दर का निर्धारण किया जाता है।
जिसके आलोक में राज्य सरकार द्वारा फसल सहायता योजना अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है साथ ही भारत सरकार द्वारा राज्य स्तर पर कुल फसल का उत्पादन का आकलन किया जाता है। जिसके आलोक में भारत सरकार द्वारा आम जनों को खाद्य मद आवश्यक अनाज भंडारण का आकलन अनाज के आयात एवं निर्यात संबंधी निर्णय लिए जाते हैं।
रिपोर्ट अमरेन्द्र कुमार मिश्र ibn24x7news आरा भोजपुर