Breaking News

ग्रामीणों ने कराया बाबा जौरहरी शिव मंदिर का जीर्णोद्धार।

रिपोर्ट अभिषेक चौबे

 

गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड पाली के ग्राम इटार स्थित बाबा जौरहरी ब्रम्ह स्थान शिव मंदिर  का जीर्णोद्धार ग्रामीणों ने प्रधान बिनोद कुमार उर्फ भोरई बाबा की अनुआई में जनसहयोग से 21 जुलाई 2021 बुधवार को संपन्न कराया गया। यह कार्य के पिछले एक हफ्ते  से चल रहा था,जो बुधवार को पूरा हो गया है । लोगों का यह प्राचीन  मंदिर हमेशा से आस्था का केंद्र रहा है ।जो भक्त सच्चे भाव से मिन्नतें मांगता है, उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है । गांव के पूर्व प्रधान रंग नाथ पांडे एवं मोनू पांडेय का कहना है कि- यह मंदिर क्षेत्र के लिए आस्था केन्द्र  है ।  इटार-पनिका के पूर्वज रहेज शावर्ण श्रषि के वंशज बाबा टेकधर जी महाराज धर्म की रक्षा के लिए इसी  स्थान पर जौरहर हो गए ।  परंतु हिंसा में विश्वास रखते वाले राजाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया ।  हिंसा करने से उन्हें रोक दिया । शरण में आई एक गर्भिणी हिरणी की  रक्षा के लिए अपना प्राण दे दिया । अंत में मरते वक्त बाबा ने राजा को श्राप दे दिया राजा भयभीत होकर बहुत क्षमा याचना किया, बाबा ने कहा कि- नेक रास्ते अपना लो तभी कल्याण होगा ।  राज परिवार के अंदर आज भी ब्रह्म बाबा की पूजा होती है । जिसका प्रमाण आज भी मौजूद है । ब्रह्मा स्थान के इस पुरातन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सभी ग्रामवासी एक जुट होकर हो गए ।  जमींदोज हो चुके बरामदे को पुनः बनवाने का कार्य किया  । कमजोर हो चुकी मंदिर की दीवारों की मरम्मत कराया । चंदा इकट्ठा कर मंदिर का जीर्णोद्धार  में लोग लग गए और सफलता भी मिली । उक्त अवसर पर विनोद कुमार पांडे उर्फ भोरई बाबा, पूर्व प्रधान रंगनाथ पांडेय,  अभिनव पांडेय, रामदास यादव, भगवानदास यादव, रामवृक्ष यादव, धीरज उर्फ गुड्डू पांडेय, वशिष्ठ पांडेय, प्रेमचंद गौड़, शिवप्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, प्रदीप, छोटू, राजमन कन्नौजिया, प्रकाश कन्नौजिया, परमेश्वर चौधरी, भागी चौधरी, सत्यवान समेत कई लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …