Breaking News

बीगोद कस्बे में पाईप लाईन मे लीकेज मरम्मत का कार्य सुबह से शुरू हुआ

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

जिले में 30 घंटे का शटडाउन रहेगा जिससे पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी बीगोद– सोमवार को कस्बे सहित पूरे जिलों में चंबल सप्लाई से जुड़े मेंटेनेंस कार्य के चलते जलदाय विभाग ने सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से 8 जून दोपहर को 2 बजकर से 30 घंटे का शट डाउन लिया है।

 

आज पूरे दिन व कल दोपहर तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। शटडाउन पूरा होने के बाद पानी की सप्लाई शुरू हो पाएगी। कस्बे मे भीलवाड़ा मार्ग- नन्दराय रोड पर लिकेज मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता एस आर सिंह ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान चंबल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अंतर्गत आरोली डब्ल्यूटीपी से भीलवाड़ा की तरफ से आ रही

1400 एम एम एम एस ट्रांसमिशन मैन नंदराय आफटेक बिगोद लीकेज सही करवाया जाने लाडपुरा में उक्त ट्रांसमिशन मेन पर 2 एयर वाल्वों को लगवाने का कार्य करवा जा रहा। पाइपलाइन लीकेज में विभाग द्वारा जनेटर, तीन ट्रैक्टर,4 इंजन, बोलरो , जेसीबी,20 से 30 कर्मचारी लीकेज का काम कर रहे । अधिशाषी अभियंता का कहना है कि पानी का फ्लो पाइप लाइन में लीकेज तेज होने व मेन पाईप लाईन पानी कम होने के बाद ही लीकेज का दुरस्त किया जायेगा।पाईपलाईन से पानी को कम करने के लिये जनेटर पानी निकाला जा रहा।

 

व रा.उ.मा.वि. बीगोद के बाहर मेन लाईन वाल्व भी लीकेज उको दुरुस्त किया जा रहा है।महीने भर से हजारों लीटर पानी बहकर नाली से होकर बनास नदी पहुंच गया। रोड पर बहता पानी भरा होने गहरे खड्डे हो गए। जिससे आमजन, दुपहिया वाहनों परेशान सामना करना पड रहा। स्थानीय नागरिकों को लीकेज कार्य पूरा होने पर बहते पानी से राहत मिलेगी। “पाईपलाइन से पानी खत्म होने के बाद लीकेज दुरस्त किया जायेगा। कर्मचारी इस कार्य लगे हुये है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिशासी अभियंता एस आर सिंह भीलवाड़ा” केप्सन– लीकेज को दुरुस्त करने के लिये जनेटर पानी निकालकर पानी का फ्लो(प्रेसर) कम करते कर्मचारी)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …