फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: साल 2020 सबसे भद्दा साल रहा है इस साल में अच्छे से अच्छे उद्योगपतियों ने भी परेशानी झेली है और गरीब व दिहाड़ी मजदूरों ने भी कहा जाए तो कोरोना काल ने इस साल 2020 को सही से गुजरने नही दिया है | जबकि 21 मार्च के जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन को देखकर तो ऐसा लगा कि कयामत आई हो पर सभी ने इस महामारी का जमकर सामना किया है चाहे कोई समाज सेवक हो या स्कूलों में पढ़ाने ने वाली टीचर व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में जमकर मेहनत की है | इस साल 2020 में पुलिस विभाग ने अपने दम पर गरीबों को थाने में बैठाकर खाना-पीना दिया और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भोजन कराया है | तो शहर में कई संस्थाओं ने भी इस परेशानी में लोगों को राशन वितरित किया है | अब सिर्फ एक भागवत से प्रार्थना कर रहे हैं कि 2021 सही साल आए ताकि लोग सही से रह सकें |
➡️बिता साल 2020 बिल्कुल सही नही रहा है क्योंकि एक तरफ तो कोरोना वायरस ने साल को बेकार किया है और गरीबों व प्रवासी मजदूरों को पैदल यात्रा करके अपने गांव गए हैं हम जिंदगी में ये साल याद रखेगें की कोई साल ऐसा भी आया था जिससे पूरी दुनिया को परेशानी झेलनी पड़ी थी |-मनोज कुमार चौबे,
➡️मैं तो जो साल गुजरा है इससे बिल्कुल खुश नही रहा क्योंकि मैने अपनी आंखों से देखा है कि गरीब व दिहाड़ी मजदूरों को पैदल जाते हुए पर हमने गरीब व दिहाड़ी मजदूरों को जाते-जाते खाना व पीने के पानी वितरित किया है हम से साल कभी नहीं भूल सकते हैं |- शोएल गुलशेर ठेकेदार नायब सदर अंजुमन युवा |
➡️मैने इस साल में किसी को काम करने की नीयत से नही देखा है बस यही देखा कि सभी अपना गुजर बसर करने के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि दो टाइम की रोटी मिल जाए बस मेहनत करने में लगे हुए हैं लोग तो वहीं इस छठ मैया का महापक्ष भी सही से नही बना सके हैं |- संजीव कुशवाह बिहारी जन मंच |
➡️हमारे लिए तो बिला साल 2020 बिल्कुल सही नही रहा है क्योंकि पूरे लॉकडाउन में हमारा परिवार बेहद परेशानी के माहौल में रहा है ओर हमारा पूरा परिवार घर छोड़कर दर दर की ठोकरें खाते रहे हैं जिसको में खुलकर नही बोल सकता हूं बस यही कहूंगा कि अब ऐसा साल जिंदगी में ना आए |-फिरोज खान,समाज सेवक |
➡️ इस साल 2020 ने मिट्टी को वलिद करके रख दिया है जो कुछ कारोबार था वह सब खत्म हो चुका है बस अब तो भगवान के भरोसे बैठे हैं हम तो वरना रोजगार तो दूर जिसने अपने कारोबार कर रखा था वो आज भूखा मर रहे हैं हम तो सिर्फ ऊपर वाले के हाथ जोड़कर प्रार्थना करेंगे कि 2021 सही से बिते |- राजेश गोयल, अध्यक्ष शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती |