भरथना 24 नवम्बर- रविवार को भरथना थाना में मौजूद श्रीराम पुत्र रामचरन निवासी ग्राम आलमपुर हौज थाना सिविल लाइन इटावा ने बताया कि बीते दिवस शनिवार को भरथना क्षेत्र के गांव सोरों में भतीजे शैलेन्द्र उर्फ टीटू की बारात में मेरा पुत्र राजकुमार 26 वर्ष शामिल होने गया था, रात करीब 11 बजे जब वह द्वारचार के बाद जनमासे की तरफ वापस जा रहा था|
उसी दौरान पहले से घात लगाए 4 लोगो ने पुत्र को पकड़कर लाठी-डंडो से मारपीट कर दी,इसी दौरान सरिया के प्रहार से पुत्र राजकुमार के सिर पर चोट आई है । श्रीराम ने आगे बताया कि बीती 17 नवम्बर को भतीजे शैलेन्द्र के तिलकोत्सव कार्यक्रम में बधू पझ के लोगो से कहासुनी हो गयी थी,इसी बात की रंजिश मानते हुए पुत्र के साथ मारपीट की गई।थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट रजत तिमोरी ibn24x7news भरथना (इटावा)