रिपोर्ट निशान्त मौर्या क्राइम रिपोर्टर IBN NEWS
गेहूं की सिंचाई करवाने गया था युवक लाश का अभी तक पता नहीं लग सका
बहराइच l गेहूं की सिंचाई करवा कर वापस लौट रहे युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई । युवक नदी पार कर वापस गांव लौट रहा था । गौरतलब हो कि तहसील महसी अंतर्गत मुरौवा निवासी दलित रामू पुत्र कल्लू उम्र लगभग 35 वर्ष कटान पीड़ित है वह तटबंध किनारे छत पर रखकर अपना परिवार सहित गुजर-बसर कर रहा था।
शनिवार को घागरा पर स्थित अपने गेहूं की खेत की सिंचाई करवाने गया था।घाघरा नदी तैर कर वह वापस लौट रहा था । नदी किनारे नाव न मिलने पर वह तैर कर वापस लौटने लगा तभी उसकी डूबने से मौत हो गई। कई दिन बीत जाने के बाद भी सौ का पता नहीं लगा सके गोताखोर शव का पता नहीं लग सका था । मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं घटना के चलते परिवार में शोक का माहौल कायम हो गया इस संबंध में अपर जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी महसी से बात की गई उन्होंने कहा जल्द से जल्द सौ का पता लगाया जा रहा है और पीड़ित को हर संभव सहायता दी जाएगी