Breaking News

गांव में गंदगी का अंबार, नहीं होती है नालियों की सफाई, सफाई कर्मी नदारद।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। जहां सरकार कोरोना महामारी में गांव की गंदगी दूर करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है वही गांव में तैनात सफाई कर्मी कर रहे हैं मनमानी मलिन बस्तियों के गांव में नहीं होती है सफाई महीने में 4 दिन ग्राम सभा में आकर सफाई कर्मी घूमते हैं और फिर चले जाते हैं यह मामला खजनी ब्लाक के ग्राम सभा घईसरा मैं तैनात सफाई कर्मी का है सफाई कर्मी के मनमानी रवैया से पूरे गांव में गंदगी का अंबार बना हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि के कहने के बावजूद भी सफाई कर्मी नहीं करते हैं सफाई। ग्राम सभा के राजस्व गांव पिपरा बेलूडीहां गांव के चकरोड पर भी झारिया लगी हुई है लेकिन सफाई कर्मी कि नहीं आने से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मी जब भी गांव में आते हैं एक दुकान पर बैठकर गांव की करते हैं राजनीति ऐसे भ्रष्ट सफाई कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोरोना महामारी में गांव गरीब परिवार को कोरोना महामारी में एक दूसरे के सहयोग से बचाने की कोशिश कर रहे हैं गांव में गंदगी होने के कारण बीमारी की आशंका हमेशा बनी रहती है वहीं सफाई कर्मी के न आने कारण गांव में गंदगी भरा हुआ है। अधिकारी नहीं करते हैं कार्यवाही जिसके कारण सफाई कर्मी करते हैं मनमानी ।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …