Breaking News

बोर्ड परीक्षा स्थगित होने से कही ख़ुशी तो कही गम।

वैसे तो सिसवा बाजार और उसके आसपास दर्जनों इंटरमीडिएट कॉलेज हैं लेकिन मुख्य रूप से चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा ,स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, एम जीआई इंटर कॉलेज, आर पी आई सी इंटर कॉलेज जो विशेष तौर पर चर्चा में रहते हैं और इन्हीं विद्यालयों से ढेर सारे बच्चे प्रतिवर्ष आगे चलकर इन विद्यालयों व उनको पढ़ाने वाले गुरुओं का मान सम्मान बढ़ाते हैं लेकिन कोरोना के कारण सभी बोर्डो ने जो 12 की परीक्षाएं रद्द कर दी है उससे मेधावी विद्यार्थियों में दहशत हैं ।

इन विद्यालयों के तमाम छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत रूप से मुझसे मिले और अपनी आशंका बताई कि कहीं जनरल मार्किंग के चक्कर में हम लोगों का भविष्य बर्बाद ना हो जाए वही कुछ और विद्यार्थी जो कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं उनके चेहरे खिले हुए दिखे वह अपने परिचितों को मिठाई खिलाते फिर रहे हैं सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों का एक दल कल मुझसे मिला जिसमें अनुराग उपाध्याय, विकास खरवार, स्वीटी मिश्रा, महक मिश्रा,कुलसुम ताहिरा सहित दर्जनों बच्चों ने परीक्षा रद्द किए जाने पर बोर्ड द्वारा कम नंबर पाने की आशंका दिखाई तथा सभी ने इस मामले में उनके साथ अन्याय ना हो इस बात की गुहार लगाई।सरकार की दोहरी नीति कि ‘सब कुछ खुला रह रहा है केवल स्कूल छोड़कर ‘इस पर सभी ने अपने आश्चर्य व रोष को ब्यक्त किया। विदित रहे ये बच्चे दसवीं की परीक्षा में 90से 96% नंबर पाए हुए हैं।
फणीन्द्र कुमार मिश्र संवाददाता सिसवा बाजार

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …