श्रावस्ती गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी रामगोपाल पुत्र जमुना प्रसाद ने शुक्रवार को अपने मित्र घनश्याम की बाइक लेकर गिलौला कुछ सामान की खरीदारी करने आए थे गिलौला स्थित खुटेहना चौराहे के पास शर्मा मार्केट के सामने सामान खरीदने चला गया/ इसी बीच मौका पाकर किसी वाहन चोर ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया खरीदी कर रहा हूं राम गोपाल जब वापस आए तो वहां पर बाइक नहीं थी फिर उन्होंने ढूंढना शुरू किया आसपास के लोगों से पूछा तो आसपास के लोगों ने कुछ नहीं होता उसके बाद में गिलौला थाने में तहरीर दी है जल्द से जल्द भाई मिलने की मांग की है बाइक का नंबर UP 46 F 9167 है जो शाम को 6:10 मिनट पर गायब हो गई