रिपोर्ट राम कीरत मौर्य ibn24x7news आजमगढ़
आजमगढ़ चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो चोरों को जहानागंज पुलिस ने मंगलवार को चालान कर कोर्ट भेज दिया पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी पर आए चोरों ने पुलिस को चकमा देकर भाग निकले पुलिस अभिरक्षा से चोर के भाग जाने से हड़कंप मचा हुआ है पुलिस ने फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है इधर एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर जहानागंज थाना के दरोगा दीवान व सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया|
जहानागंज थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार की रात को दो चोरों को गिरफ्तार किया था पकड़े गए चोर में राम अवध पुत्र छेदी यादव ग्राम धर््मनपुर थाना जहानागंज व राजकुमार पुत्र मुसाफिर ग्राम सेवटा थाना जहानागंज मंगलवार को चालान कर पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट भेज दिया जहानागंज थाना दीवान उमाशंकर सिंह व आरक्षी अजय कुमार उक्त दोनों चोरों को अपने अभिरक्षा में लेकर टेंपो से लगभग 1:00 बजे दीवानी न्यायालय आए टेंपो से उतरकर सिपाही दोनों चोरों को न्यायालय में पेशी के लिए लेकर जा रहे थे |
इसी दौरान बारिश आ गई बारिश से बचने के लिए पुलिस उन्हें लेकर अधिवक्ता के टीन सेट में भागने लगे भीड़ का फायदा उठाकर राम अवध यादव हथकड़ी सरका दिया और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया फरार चोर की पुलिस ने अपने स्तर पर तलाश की जब वह शाम तक नहीं मिला तो अधिकारियों को घटना की सूचना दी पुलिस अभिरक्षा से चोर के भाग जाने की खबर से हड़कंप मच गया इस संबंध में उमाशंकर शहर कोतवाल में फरार चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई एसपी प्रो. त्रिवेणी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जहानागंज के सब इंस्पेक्टर रामबहादुर यादव के साथ दीवान उमाशंकर सिंह व आरक्षी अजय कुमार को निलंबित कर दिया!