Breaking News

आक्सीजन लेवल बनाने में उचित हैं यह घरेलू नुस्खा

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। कपूर 5-10 ग्राम , लौंग 6 से 8 पीस अजवाइन 5 से 10 ग्राम का मिश्रण बनाकर इसमें 4 से 6 बूंदे नीलगिरी के तेल की मिलाकर पोटली बना लें और अपने दिन भर के कामकाज के दौरान एक-एक घंटे के अंतराल में में बीच-बीच में सूँघते रहे। यह ऑक्सिजन लेवल बनाये रखने में मदद करता है। इस उपचार विधि को आर्युवेदिक चिकित्सक भी सलाह देते हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस तरह की पोटली लद्दाख में पर्यटकों को दी जाती है जब ऑक्सीजन लेवल कम हो। वर्तमान समय में कोविड़-19 मे भी आक्सीजन लेवल कम होने मे यह कारगर साबित हो सकता हैं। चिकित्सक सलाह लेने के साथ-साथ इस घरेलू नुस्खे का भी प्रयोग करें और घंटे दो घंटे पेट के तरफ लेटने का प्रयास करें, यह भी शरीर में आक्सीजन लेवल मेन्टेन करता हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …