बलिया जनपद के विकासखण्ड चिलकहर के छिब्बी सोनपुरवा के मेन छिब्बी बस्ती का है यैसी बहुत सी तस्वीरें हैं जो खुद को अव्यवस्था,भ्रष्टाचार और कुप्रबंधक का दस्तावेज हैं मेन छिब्बी बस्ती के लोगों का कहना है कि मेन छिब्बी बस्ती को जोड़ने वाले सभी सम्पर्क मार्गो का कोई ईमानदार अफसर भ्रमण कर ले तो ग्राम पंचायत के प्रधान व अन्य जिम्मेदारों की पोल खुल जाएगी।
ग्राम पंचायत छिब्बी के मेन छिब्बी बस्ती में कई जगह सीसी रोड के बीच में अंडर ग्राउंड क्षतिग्रस्त नाली खुलें पड़े हैं जो कि इस कोरोना काल में खुलेयाम बिमारियों को बुलाया दे रही है ग्रामप्रधान व जिम्मेदारो को कोई मतलब नहीं है लोगों का कहना है कि सीसी रोड के बीच में अंडर ग्राउंड नाली का ढ़क्कन सालो से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आय दिन लोगों को परेशानिया होती हैं व मोटरसाइकिल सवार नाली में गिरकर चोटील होते है कभी-कभी तो चार चक्का वाहनों के पहिये खुलें नाली में फस जातें हैं लोगों का कहना है कि प्रधानपति सुरेन्द्र सिंह से शिकायत करने के बावजूद अब तक टूटी हुई नाली को ठीक नहीं कराया गया और तो और नाली की सफाई लोग खुद करतें हैं।
लोगों का कहना है कि जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम पंचायत के प्रधान व अन्य जिम्मेदारो के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं गाव के दिपक सिंह ‘सन्टू’,रघुराज सिंह ‘गोलू’,प्रदीप सिंह,अतुल सिंह,हिमांशु सिंह,सुभाष प्रसाद,उमेश प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदारों द्वारा ग्राम पंचायत छिब्बी में नाली,शौचालय,सोखता व सड़क बनाएं जाने के नाम पर जमकर धांधली हुई है वही ग्रामीणों ने कहा कि एक दिन निश्चय कर मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्रक सौप कर धरातल पर कार्य निरिक्षण कर उच्च अधिकरियो से जांच की मांग करेंगे।
जिससे ग्राम प्रधान समेत अन्य जिम्मेदार दोषियों पर कार्यवाही हो सकें।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया