रुपैडिहा थानाक्षेत्र अन्तर्गत पीडिता जुबैदा पत्नी निजामुद्दीन पुत्री जलील शाह निवासी राजापुर कर्तनिया थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/2020 धारा 498ए/323/506 भादवि0 ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम व ¾ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 बनाम पति निजामुद्दीन पुत्र शहजाद 2. सहजाद पुत्र सिरताज 3. सहजाद की पत्नी निवासीगण सलारपुर दा0 लक्ष्मनपुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के विरुद्ध पंजीकृत हुआ जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा ससुर शहजाद अहमद पुत्र सिरताज को दिनांक 05.07.2020 को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है तथा आज दिनांक 02.08.2020 को नामित पति आरोपी निजामुद्दीन पुत्र शहजाद निवासी सलारपुर दा0 लक्ष्मनपुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को बरवलिया चौराहे से समय करीब 11.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया वाद विधिक कार्यवाही पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त निजामुद्दीन उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।