इटावा:जिला इटावा में मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोई नया पॉजिटिव न आने के कारण और पूर्व में पॉजिटिव आये व्यक्तियों के निगेटिव आने के कारण तहसील सदर के अंतर्गत निम्न हॉटस्पॉट की समाप्ति की जाती है-1-कटरा शमशेर खां,थाना कोतवाली 2-अजबपुर,थाना बढ़पुरा 3-ज्योति नगर,थाना सिविल लाइन।एसडीएम सदर ने दी जानकारी।
रिपोर्ट अंकुर त्रिपाठी ब्यूरो IBN NEWS इटावा