रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर
दिनांक 25 जनवरी, 2020 बलरामपुर। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 का पालन करते हुये 72वें गणतंत्र दिवस का पर्व मनाने की तैयारियों को लेकर बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाये जाने का निर्देश समस्त अधिकारियों को दिया गया।
साथ ही बैठक में गणतंत्र दिवस मनाये जाने की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि गणतन्त्र दिवस शान्तिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये।
गणतंत्र दिवस शान्ति एवं सदभाव के साथ मनाने के लिए किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोकने तथा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु 03 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटों सहित 03 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है। जिसका समस्त अधिकारी कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। 26 जनवरी को सभी सरकारी भवनांे पर प्रातः 08ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। प्रातः 09ः30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक की निगरानी में परेड का आयोजन होगा। जिसमें परेड की सलामी मा0 मंत्रीगण द्वारा ली जायेगी। यदि मंत्रीगण उपस्थित न हो तो परेड की सलामी जिलाधिकारी, बलरामपुर द्वारा लिया जायेगा। परेड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य बल कर्मियों की विधवाओं/अभिभावकों को ससम्मान पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा।
इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के साथ पुलिस के जवान मौजूद मुख्य अतिथि को परेड की सलामी देंगें। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में पूर्वाह्न 10ः00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। समस्त शिक्षण संस्थाओं में संबन्धित प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा व्यवस्था की जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य से समन्वय कर कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। पूर्वाह्न 11ः00 बजे जिला मेमोरियल व महिला अस्पताल में मरीजों को फल किया जायेगा।
समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा पूर्वाह्न 11ः30 बजे जनपद के सभी तहसीलों से संबन्धित नगर के मलिन बस्तियों में साफ-सफाई व चूना छिड़ाकाव कराई जाएगी। जिसका निरीक्षण संबन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई रखे, चूना छिड़काव करायें।
ग्राम पंचायत स्तर पर साफ-सफाई की व्यवस्था ग्राम पंचायत सचिव करायेंगें। इस सम्बन्ध में संबन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सम्बन्धित क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चत करायेंगें। साथ ही कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करायेंगें।
बैठक में सीडीओ अमनदीप डुली, पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, सीएमओ डा0 विजय बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, बीएसए रामचन्द्र, डीआईओएस गोविन्द राम, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, नाजिर कलेक्ट्रेट, समस्त ईओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे