Breaking News

समाज में बेटा-बेटी को शिक्षित बनाना है,मुफ्ती मुस्तजाबुद्दिन

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:समाज व मुल्क की हिफाजत के लिए बेटा व बेटी को शिक्षित बनाना जरूरी है | जमीयत-उलेमा के कार्यकर्ताओं ने बैठक में शरीयत महकमा के अध्यक्ष मुफ्ती मुस्तजाबुद्दिन ने कहा कि समाज में फेल रही बुराईयों को दूर करने समाज और मुल्क की कामयाबी के लिए बेटा-बेटी को शिक्षित बनाना जरूरी है | जमीयत-उलेमा हिन्द के मुत्तहिदा पंजाब के महासचिव मौलाना शौकत ने कहा दहेज तमाम बुराईयों में सबसे खतरनाक बुराई है इससे खास बचने की जरूरत है | शादी विवाह को हल्का बनाकर हर बेटी को खुशहाल जिंदगी दें हर गरीब,दौलतमंद और शिक्षा बेटी का विरासत में हिस्सा देकर महजबे इस्लाम की शिक्षा पर अमल करें |

हमेशा से अमन व भाईचारा,प्यार,मोहब्बत का प्रतीक रहा है और हमारे बड़े और बुजुर्ग एक दूसरे के दुख-सुख में हर हाल में शामिल हुए हैं | पर आज के लोग सामाजिक बुराईयों और नशा-खोरी की वजह से से छोटे बड़े के मान-सम्मान भूलकर नफरत को आम कर दिया है |

सभी कार्यकर्ताओं ने कहा हम समाज के बुद्धिजीवी नौजवानों को अच्छे विचार,देश भावना और बड़े-छोटे का आदर सिखाएंगें और सभी इनाम अपनी मस्जिदों में साफ-सफाई का सरकार की गाइडलाइन का ध्यान रखें | ये बैठक बाटा मोड़ पर स्थित नूरानी मस्जिद में जमीयत-उलेमा हिन्द के बैनर तले हुई | जिसमें शहर की तमाम मस्जिदों के इमामों ने अपनी बात रखी |

इस बैठक में जमीयत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष मौलाना जमालुद्दिन ने बैठक को संबोधित किया जबकि मौलाना मुस्तकीम अहमद बडौती इमाम जामा मस्जिद डबुआ कॉलोनी ने निजामत की | जिला के सबसे पुराने इमाम मौलाना नूर मोहम्मद चंदेनी,शाही जामा मस्जिद ओल्ड फरीदाबाद सभी शहर के इमामों ने मौलाना नूर मोहम्मद को सय्यद मुर्तजा खान फरीद बुखारी का अवार्ड देकर सम्मानित किया |

बैठक में मुफ्ती मुस्तजाबुद्दिन,मुफ्ती अताउर्रहमान,मुफ्ती जीशान मुफ्ती मासूम,मुफ्ती असलम,मुफ्ती सलीम,मौलाना अशरफ,मौलाना अरशद,कारी हारून राशीद,मौलाना अब्दुस्सत्तार,मौलाना इकबाल मौलाना जाहिद,मौलाना मुस्तकीम अहमद,मौलाना समीउद्दीन,मौलाना वली मोहम्मद,कारी नईम,ये सभी मौके पर मौजूद रहे हैं |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …