Breaking News

आषाढ़ महीने की गर्मी से राहत दिलाने के लिए व्यापारियों ने लगवाए प्याऊ

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी _कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला ने आषाढ़ महीने की भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए सब्जी मंडी जामा मस्जिद राजेंद्र ज्वेलर्स दुकान के सामने साप्ताहिक बाजार में कस्बे व आसपास क्षेत्रों एवं दूरदराज गांवों से साप्ताहिक बाजार करने आए लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत वितरण कराया सर्राफा व्यापारी पुत्र राहुल गुप्ता ने बताया बे हताशा गर्मी को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी शरबत वितरण कराया जा रहा है.

इससे पहले भी कोरोनावायरस संक्रमित महामारी के चलते लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण किए गए थे आगे भी इस तरीके का प्रयास जारी रहेगा शरबत वितरण में सहयोग करने वालों में जतिन गुप्ता, रिशीष सिंह उर्फ निक्कू, विशेष सिंह, प्रिंस रस्तोगी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, रोहित कोरी, यश अग्रवाल आदि लोगों का सहयोग रहा, उधर दूसरी तरफ कस्बे की मेन बाजार में अजय ट्रेडर्स के मालिक अखिलेश अग्रवाल और गौरी शंकर ज्वेलर्स के मालिक विकास अग्रवाल ने भी आषाढ़ महीने में गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्याऊ लगाकर दूरदराज से साप्ताहिक बाजार करने आए ग्रामीणों व कस्बे वासियों को लोगों को मीठा शरबत वितरण कराया कार्यक्रम को सफल बनाने में राज कपूर गुप्ता, अमित कुमार सिंह उर्फ मोनू, गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू लाला, रिंकू अग्रवाल, सतीश गुप्ता, विकास अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि लोगों का सहयोग रहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …