Breaking News

रौजागांव शुगर मिल से ट्रैक्टर हुआ चोरी, रह गई ट्राली

संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

10/03/2021 मवई अयोध्या – सैकड़ों गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली के बीच में से सिड सिड पूरे अडली थाना खंडासा निवासी हरिकेश पांडे का स्वराज ट्रैक्टर 744 एफ ई चोरी हो गया।चोरी उस वक्त हुई जब हरिकेश पांडे खाना खाने के लिए मिल से बाहर मेन रोड ढावे पर गये थे।खाना खाने के बाद वापस आने पर जब किसान हरिकेश पांडे अपने ट्रैक्टर के पास पहुंचा तो वहां ट्रैक्टर नदारद था अगल-बगल के ड्राइवर व किसान से पूछने पर कि मेरा ट्रैक्टर कौन ले गया सबने अनभिज्ञता जाहिर की। किसान हरिकेश पांडे ने शिकायत वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से की पर गार्ड ने मिल कर्मी विकास सिंह को बुला लिया।

आरोप है कि दोनों ने हरिकेश पांडे को गार्ड रूम में ले जाकर काफी मारा पीटा,गालियां दी व धमकी देकर भगा दिया।हरिकेश पांडे ने रुदौली कोतवाली में उक्त घटना की जानकारी दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने विकास सिंह व अज्ञात के खिलाफ धारा 379, 323 में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया।किंतु पीड़ित का आरोप है कि अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

 

पीड़ित ने बताया कि क्षेत्राधिकारी रुदौली से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है कार्यवाही की जाएगी मगर अभी तक नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया।जो भी ट्रैक्टर गन्ना लेकर मिल में प्रवेश करता है उसको एक टोकन मिलता है बगैर उस टोकन के कोई भी ट्रैक्टर गेट के बाहर नहीं जा सकता ऐसे में यह चोरी होना अपने आप में बहुत कुछ कहता है बगैर सिक्योरिटी गार्ड व मिल कर्मियों के मिलीभगत के इतनी बड़ी वारदात अंजाम देना संभव नहीं है

 

अगर इस चोरी से पर्दा नहीं उठाया गया ट्रैक्टर की बरामदगी नहीं हो पाई तो आने वाले समय में और भी चोरियां हो सकती हैं।इस सम्बंध में कोतवाल रुदौली से वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।वहीं हल्का उपनिरीक्षक हरिकेश यादव ने बताया कि मामले में कार्यवाही करते हुए संबंधित मिल कर्मचारियों से पूँछतांछ की जा रही है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …