Breaking News

गड्ढायुक्त सड़को पर आवागमन प्रभावित

बड़े ही लम्बे संघर्ष के बाद कटहरी से हेवती को जोड़ने वाली सड़क शासन और प्रशासन की मदद से मिला जिससे ग्रामीण अंचल के आधे दर्जन से अधिक गाँवो के जनपद मुख्यालय संपंर्क मार्ग प्राप्ति का सपना पूरा हो सका और कटहरी,पकड़ी,कमता, घोरनर, श्रीनगर सहित कई गाँव जिला मुख्यालय से जुड़ गए।

बताते चलें कि आज इस सड़क की हालत अत्यंत ही दयनीय है ।सबसे बुरा हाल तो कटहरी पकड़ी मार्ग का है जहाँ थोड़ी सी भी बारिश हो जाय तो राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो जाता है बीच बीच मे सड़क टूट चुकी है कई जगह गड्ढे भी सड़को पर नजर आते है । आये दिन यह सड़क दुर्घटना का कारण बनती नजर आ रही है ।इस सड़क पर स्थानीय विधायक के प्रयास से एक परिवहन निगम की बस भी मिली और एक निजी बस मुख्यालय होते हुए गोरखपुर तक चलाई जाती है लेकिन सड़क की स्थिति ऐसी है कि बस में भी हिचकोले खाने पड़ते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने जिम्मेदार लोगों से अपनी बात रखते हुए अतिशीघ्र इस सड़क को दुरुस्त कराने की बात कही है ताकि इस सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से सुलभ हो सके।
निचलौल से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …