साइकिल सवार युवक को ट्रेलर ने कुचला
खाद्य लादकर जा रहे घर,तेज रफ्तार ट्रैलर ने साइकिल सवार युवक को रौंदा
अहरौरा/मीरजापुर स्थानीय थाना अंतर्गत बुड़ादेई चौकी क्षेत्र के सोनवर्षा नहर के पास साईकिल सवार युवक की ट्रक से कुचलकर हुई मौत l बताया जाता है कि साईकिल सवार युवक राजबली उर्फ मंगरु पुत्र फुंने पटेल ने सोनपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति लिo से एक बोरा खाद लेकर घर जा रहा था तभी अचानक से साईकिल अनियंत्रित हो गई और राजबली गिर गया वही सोनपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने साईकिल सवार युवक को कुचल दिया l जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई l हादसे होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी l
जिससे परिजनों में कोहराम मच गया l घटना की सूचना मिलते ही पहुचे इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी विमलेश सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l वही घटना स्थल पर पहुचे अहरौरा थाना प्रभारी राजेश जी चौबे मय हमराह घटनास्थल पर पहुचकर आवागमन को सुचारू रूप चालू करवाये और मृतक के परिजन को थाना प्रभारी ने चार हजार रुपये दिए दाह संस्कार के लिये l
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुटहा निवासी पोस्ट पटीहटा मृतक 42 वर्ष का रहने वाला है मृतक की अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम बड़भुइली में शादी हुआ था l और मृतक की दो लड़की और तीन लड़का है वही एक बड़ी लड़की का सोमवार को विदाई भी था l
वही साईकिल सवार युवक को कुचलते हुए ट्रेलर छोड़कर चालक फरार हो गया l पुलिस ट्रेलर को थाने ले आई और शव को कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
रिपोर्ट हरिकिशन अग्रहरि ibn24x7news अहरौरा, मिर्जापुर