रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN NEWS बलरामपुर
बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में स्थानों एवं पदों का आरक्षण के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत को जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह द्वारा विकास भवन सभागार में ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक उपस्थित रहे। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों व एडीओ पंचायत को आरक्षण की क्रमावली, आवंटन व चक्रानुक्रम की जानकारी दी गई
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु स्थान व पद के आरक्षण के संबंध में शासनादेश को अच्छे से पढ़ कर दिए गए दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए आरक्षण सूची तैयार किए जाने की कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर डीपीआरओ नरेश चंद्र, समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त एडीओ पंचायत व अन्य संबंधित कार्य कर्मचारी उपस्थित रहे