Breaking News

खजाना ट्रस्ट ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चो खाने-पीने की चीज वितरित की

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS हरियाणा, फरीदाबाद

फरीदाबाद:महिला दिवस के अवसर पर खजाना ट्रस्ट की अध्यक्ष उमा गर्ग ने आने वाले रंगों का त्योहार होली को लेकर सेक्टर-17 की झुग्गी में जाकर बच्चो को खाने-पीने की चीज वितरित किया है | उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु कुछ हटकर करने की कोशिश में लगी हुई है उनका मानना है कि इन रंगों पर होने वाले खर्चे को बचाकर यदि इन रुपये को हम जरूरतमंदों की सेवाओं में लगाकर उन्हें खुशियां प्रदान करें तो शायद ज्यादा उचित होगा |

इसी भाव को लेकर ट्रस्ट की अध्यक्ष उमा गर्ग व सदस्य रेनू ढींगरा,बिरमा अग्रवाल और सावित्री शर्मा ने बस्ती में जाकर महिला दिवस पर सामग्री बांटकर उन जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशियां लाने की कोशिश की | ट्रस्ट का मानना है कि सभी की खुशी में हमारी खुशी है | यदि हमारा सभी का ऐसा नजरिया हो जाए तो हर क्षेत्र में कामयाबी का खजाना मिल जाए | जरूरतमंदों को खुशियां देना सबसे बड़ा तोहफा है | हर मकसद को पूरा करने के लिए हमें अंतिम क्षण तक कोशिश करनी चाहिए | क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती | महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है | घरेलू महिलाएं भी विभिन्न प्रकार की सेवाओं में लीन है यह हमारी संस्कृति की देन है | भारत का गौरव और मान मर्यादा संस्कृति को बनाए रखने के लिए एक उत्तम साधन है |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …