Breaking News

पूर्व पार्षद एकता मंच की शोक सभा में पूर्व डिप्टी मेयर भोनू मुस्तफा एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अली हसन को अर्पित की गई श्रद्धांजलि।

रिपोर्ट मो अनस

गोरखपुर । पूर्व डिप्टी मेयर एवं तुर्कमानपुर के पूर्व पार्षद हाजी भोनू मुस्तफा का बीती रात एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
वार्ड में लोकप्रिय पार्षद होने के नाते उन्हें तीन-तीन बार जीत का सेहरा सर पर बांधने का सौभाग्य प्राप्त था। गोरखपुर में अपनी अलग पहचान बनाए रखने वाले हाजी भोनू मुस्तफा के निधन की खबर मिलते ही पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों में शोक की लहर दौड़ गई। दूसरी ओर पूर्व पार्षद श्रीमती नसीबुनिशा के पति एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अली हसन का भी निधन हो गया। 1995 की बोर्ड में नसीबुनिशा पार्षद चुनी गई थी उसी दौरान अली हसन को पार्षद प्रतिनिधि बनाया गया था। पूर्व डिप्टी मेयर एवं पूर्व पार्षद हाजी भोनू मुस्तफा एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अली हसन के आकस्मिक निधन पर आज पूर्व पार्षद शशांक त्रिपाठी के आवास पर पूर्व पार्षद एकता मंच की शोक सभा की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद एकता मंच के अध्यक्ष शिवाजी शुक्ल ने की शोक सभा में दोनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन पेश करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष शिवाजी शुक्ल ने कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर हाजी भोनू मुस्तफा ख्याति लब्ध इंसान थे। उनका आकस्मिक दुनिया से चले जाना असहनीय है। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर हाजी भोनू मुस्तफा एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अली हसन का निधन समाज की एक अपूरणीय क्षति है। शोक सभा में अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मंच के प्रमुख महासचिव शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर हाजी भोनू मुस्तफा एवं पूर्व प्रतिनिधि अली हसन का अचानक एक ही दिन दुनिया से रुखसत हो जाना हम सबके लिए बहुत ही अफसोस जनक है। उन्होंने कहा कि हाजी भोनू मुस्तफा एक अच्छे इंसान थे। शोक सभा में मुख्य रूप से जावेद अहमद खान, नीलम दूबे, श्रवण पटेल, अरविंद चौरसिया, विवेक सरकारी, विंध्यवासिनी जायसवाल, विनोद अग्रहरि, मनोज कुमार सिंह, चंद्रभान प्रजापति, चंदू पासवान वसीक अहमद .रमाशंकर सिंह संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …