रिपोर्ट घासीराम पात्र ibn24x7news छत्तीसगढ़
गरियाबंद:-देवभोग थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र के अमर वीर शहीदों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनके गृहग्राम में जाकर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिन्होंने देश के लिए अपने
कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। देवभोग थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में शहीद हुए तीनो वीर शहीदों को उनके शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी के साथ उनके स्टाफ व बड़ी ग्रामीण जन ने भी मिल कर शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिले के शहीदों की शहादत किया सलाम
गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के वीर शहीदों में से ग्राम गोलामाल से शहीद सूर्यप्रकाश सोनवानी, ग्राम माडागांव से शहिद भीष्मकुमार यदु,ग्राम करचिया से शहिद भोजसिंह टाण्डिल्य इन्होंने देश की सुरक्षा में रहते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को उनके स्मारकों पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को सलाम किया गया। साथ ही थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने देश की आजादी से अब तक जितने भी वीर शहीदों ने देश के लिए अपनी प्राणों की बलिदान दिए उन्हें भी याद कर श्रद्धांजलि व सलामी दी गई।