रिपोर्ट रोहित सिंह IBN NEWS रोहतास, बिहार
रोहतास / डेहरी- घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जहां आक्रोशित परिजनों समेत कई लोगों ने सासाराम के पोस्टऑफिस चौराहे पर शव को रख मुवावजे के लिए मांग करने लगे ।
घटना सासाराम के रेलवे के रैक पोवाइन्ट पास करीब 12 घटित हुई ।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि चालक विश्वमित्र चौधरी सीमेंट लाने रैक के पास पहुँचे की अचानक अगले ट्रक ने बैक करने लगा तभी पीछे लगे ट्रक में जोरदार टक्कर लग गयी जिसके कारण उक्त चालक की मौत घट हो गयी।
उक्त मृतक की पहचान बिश्वमित्र चौधरी उम्र 47 वर्ष नोखा के रूप में की गई
रोहतास से आईबीएन न्यूज के साथ रोहित सिंह की रिपोर्ट ।