रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
रायबरेली , लालगंज । रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एनएच 232 पर मगररहन का पुरवा गांव के पास देर रात लालगंज की ओर से यूपी 33 जीवी 4111 डिजायर कार के चालक तेजी रफ़्तार मे मारुति वैन यूपी 78 बीवी 0695 गेंगासो की ओर से आ रही थी , तभी डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर मारने के बाद डिजायर कार लेकर भाग रहा ड्राइवर , ढाबे के सामने बैठे लोगों को रौंदता हुआ ढाबे में बने पानी के टैंक से टकराया । हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए ।
हादसे में रामखेलावन पुत्र बुद्ध (50 वर्ष ) निवासी पूरे दिर्गाज सिंह नई बस्ती मजरे लालूमऊ थाना लालगंज ढाबे पर आग ताप रहा था , तभी डिजायर कार ने रामखेलवन के ऊपर से रौंदते हुए आगे गयी जिससे रामखेलावन की मौत हो गई । जबकि दोनों कारों के ड्राइवर समेत 4 लोग घायल हो गए । जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । मौके पर मौजूद लोगों की माने तो डिजायर कार की रफ्तार बहुत तेज थी पहले ओमनी वैन में टक्कर मारा और उसके बाद ढाबे के सामने बैठे तीन लोगों को रौंदते हुए पानी के टैंक से टकरा गई । घटना के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा । लालगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया की रामखेलावन के पुत्र द्वारा दी गयी तहरीर से यूपी 33 जीवी 4111 अज्ञात चालक के ऊपर एफआईआर दर्ज की गयी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।