बीगोद 24 नवंबर- महावीर इंटरनेशनल केंद्र बीजीएस भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप के कार्यक्रम का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बीगोद मे हुआ। दोनों संस्थाओं के सदस्य सदस्यों ने संयुक्त भागीदारी कर शिक्षण दिया। यह दो दिवसीय शिविर प्रशिक्षण जैन संगठन ने निशुल्क आयोजित किया। स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप का मुख्य देश है बेटियों को चुनौतियों का सामना करना सिखाया कार्य कार्यक्रम की मुख्य स्व जागरूकता आत्मविश्वास आत्म सम्मान परिवार से रिश्तो को कैसे स्वस्थ और सुंदर बनाए रखना बताया मासिक धर्म मैं स्वच्छता स्वयं की सुरक्षा का चयन एवं निर्णय दोस्ती एवं आकर्षण दोस्तों का दबाव मीडिया कितना उपयोग जीवन साथी का चयन माता-पिता युवा बच्चों की परवरिश कैसे करें।
15 से 23 वर्ष के बच्चों को ट्रेड किया ताकि सुरक्षित व स्वस्थ जीवन में कोई जाति बंधन ना हो बेटी को शत-शत बनाकर उसके जीवन को नई दिशा देना इस प्रोग्राम में सिखाया गया। वर्कशॉप मैं बताया की बेटी सक्षम तो परिवार सक्षम समाज सक्षम प्रदेश सक्षम है|
80 बालिकाओं ने भाग लिया मैं बालिकाओं ने बी अपने अनुभव प्रस्तुत किए आज के तकनीकी युग में किशोरावस्था की जीवन शैली संभल बनाने वाले कार्यक्रम मित्रों की समाज आत्मा का सम्मान आत्मा की रक्षा समझ के कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम का समापन आज हुआ जिसमें महेंद्र कुमार बापना महावीर कुमार बापना सुरेंद्र कुमार बाप ना सचिव हिम्मत सिंह सुराणा प्रेरक वीरेंद्र महात्मा उपस्थित थे प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा ने बताया कि कार्यशाला से बालिका के जीवन में नई दिशा व प्रेरणा मिलेगी व अनुभव आत्मविश्वास बढ़ेगा। मंच का संचालन प्राध्यापिक भारती शर्मा ने किया और सब का आभार व्यक्त किया|
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान