Breaking News

एसटीएस और दो थानों की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अंतराज्यीय गैंग के दो अभियुक्त गिरफ्तार,42000 रुपये बरामद

 

रिपोर्ट सिद्धार्थ तिवारी IBN NEWS फ़िरोज़ाबाद

जनपद के एसएसपी द्वारा चल रहा ऑपरेशन चक्रव्यूह बहुत ही सफलता पर सफलता प्राप्त कर रहा है जिसमे आज जनपद की एसटीएस और दो थाना पचोखरा और थाना दक्षिण पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आज अंर्तराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया शातिर अभियुक्तों का गैंग कई राज्यों तक फैला हुआ है जिसमे एक शातिर अभियुक्त इमरान पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं औऱ ये शातिर अभियुक्त कई राज्यों में जेल जा चुका है ये अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर कई जनपदों में गाड़ियों की चोरी को घटना का अंजाम देते थे

सबसे बड़ी बात यह है कि चोरी की गाड़ियों के इंजन को अपने साथी की मदद से फिरोजाबाद के नदीम नामक गौदाम में काटकर बिक्री भी करते थे वहीं ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर औऱ क्षेत्राधिकारी नगर औऱ क्षेत्राधिकारी टूंडला के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण की टीम,थाना पचोखरा टीम और एसटीएस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखविर की सूचना पर गाड़ी चुराने वाले तथा चोरी की गाड़ियों को काटने वाले अंर्तराज्यीय गैंग के दी शातिर अभियुक्त क्रमशः इमरान व नदीम को सुहाग नगर पोस्ट ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया गया

 

और अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की एको गाड़ी भी बरामद हुई अभियुक्त नदीम की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 42000 रुपये नगद बरामद हुए ,अभियुक्त के द्वारा बताने पर नैनी गिलास के पास सर्विस रोड पर बने नदीम के गौदाम से 4 गाड़ियां और 3 कटी हुई गाड़ियों के इंजन भी बरामद हुए इस सफलता के लिए एसएसपी द्वारा पूरी पुलिस टीम की होंसलाअफजाई के लिए 20000 रुपये का नगद ईमान दिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …