जगदीशपुर ( भोजपुर ) जगदीशपुर में 24 घंटे के दौरान अपराधियों ने हत्या की दूसरी घटना को अंजाम दिया है।बीते दिनों जगदीशपुर में नेशनल हाईवे के किनारे गोली मारकर की गई अज्ञात युवक की हत्या के बाद बीती आधी रात को मठिया में घुस अज्ञात अपराधियों ने एक साधु की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना जगदीशपुर के काकिला पंचायत के पलिया गांव की है ।अपराधियों ने साधु का शव मठिया के पास खेत मे फेंक दिया । ग्रामीणों ने सुबह साधु का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। मृतक साधु का नाम बबन दास बताया जा रहा है जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्ट अमरेन्द्र कुमार मिश्र IBN24X7NEWS भोजपुर