रिपोर्ट बी. आर. मुराद IBN NEWS फरीदाबाद,हरियाणा
फरीदाबाद:क्राईम ब्रांच सेक्टर-85 ने सूचना के आधार पर दो आरोपियो नन्द किशोर उर्फ बोना व राजू को सिटी पार्क से थाना सिटी बल्लबगढ़ के मुकदमें में चोरी शुदा मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी नन्द किशोर उर्फ बोना व राजू निवासी गांव शिवानी कला थाना खैर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की पहचान हूई है |
पूछताछ मे आरोपियो ने बताया कि कम समय में अमीर बनने के चक्कर में चोरी शुरु की थी आरोपियो ने 9 वारदातो को अंजाम दिया था | आरोपियो ने 2 थाना शहर बल्लबगढ़,1 थाना आदर्श नगर,1 थाना सारन,1 मुजेसर,1 खेडी पुल,1 जी आर पी थाना फरीदाबाद में वारदातो को अंजाम दिया है इसके अतिरिक्त थाना शाहीन बाग दिल्ली व थाना कम्प पलवल मे 1-1 वारदात को अंजाम दिया है | दोनों आरोपियो से 8 मोटरसाईकिल व 1 एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है | क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर नीमका जेल जेल दिया गया है |