भरथना 21 नवम्बर- एम0एस0के0 इंटर नेशनल स्कूल भरथना के दो छात्रों ने आकाश नेशनल टेलेंट हंट परीक्षा 2019 परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय प्रबंधक एमएस कुशवाह ने बताया कि विद्यालय की कझा 9 की छात्रा शिखा तोमर व कझा 8 के छात्र सिद्धार्थ शाक्य ने परीक्षा उत्तीर्ण की है,उक्त परीक्षा आगरा में आयोजित हुई थी,परीक्षा में देश भर से 3 लाख से छात्र शामिल हुए थे।जिसमे घोषित परिणाम में मात्र 45 हजार परीक्षार्थी उत्तीर्ण की है।
परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रो को विद्यालय एमडी प्रबल प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बधाई देते हुए हौसला अफजाई की\
रिपोर्ट रजत तिमोरी ibn24x7news भरथना (इटावा)