Breaking News

दो वाहन चोर को किया गिरफ्तार , वारदातों का खुलासा

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :-पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के द्वारा जिला हाजा में वाहन चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे वाहन चोरों की धरपकड एवं गिरफ्तारी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर डॉ. अनुक्ति उज्जैनिया व पुलिस उप अधीक्षक नृत भीनमाल शंकरलाल के निर्देशन में कस्बा भीनमाल में मंदिर, बैंक, अस्पताल, रेल्वे स्टेशन, बाजार एवं विभिन्न भीडभाड वाले इलाकों के आस-पास से मोटर साईकिल चोरीयों की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही कर वाहन चोरों का पर्दाफाश कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशानुसार मन थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम के प्रभारी खसाराम हैडकानि 24 मय कस्तुराराम हैडकानि 104 पोपटराम हैडकानि 681, रामलाल कानि 243 मदनलाल कानि 1031 व प्रकाश कानि 80 की एक टीम गठित कर मोटर साईकिल चोरो को गैंग का पर्दाफाश करने के आवश्यक निर्देश दिये गये।

पिछले कुछ माह से कस्बा भीनमाल में मोटर साईकिल चोरी की वारदातें ज्यादा होने से मन थानाधिकारी के नेतृत्व में खसाराम हैडकानि 24 मय टीम द्वारा सादा वस्त्रों में थाना हल्का क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों पर गुप्त रूप से निगरानी डयूटी के आधार पर संभावित स्थानों गश्त की गई एवं कस्बा भीनमाल में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से मोटर साईकिल चोरों के बारे में गुप्त रूप से जानकारी हासिल करते रहे,

जिस पर शुक्रवार दिनांक 18.06.2021 को खसाराम हैडकानि 24 मय उपरोक्त टीम द्वारा मुखबीरानों की सूचना एवं निगरानी के आधार पर कस्बा भीनमाल से एक संदिग्ध श्रवण कुमार पुत्र श्री भीखाजी जाति भील उम्र 23 साल निवासी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल को मोटर साईकिल चोरी की फिराक में कस्बा भीनमाल में चोरी की मोटर साईकिल लेकर रैकी करते हुए को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उक्त श्रवण कुमार द्वारा पुलिस थाना भीनमाल थाना क्षेत्र से क्षेमंकरी माताजी मंदिर के पास, पुराना जुंजाणी बस स्टेण्ड, माघ कॉलोनी, एसबीआई एटीएम के सामने, एलएमबी तिराहा, कस्बा भीनमाल से मोटर साईकिलें चोरी करना स्वीकार किया

 

एवं मुलजिम श्रवण कुमार के कब्जे से उपरोक्त चोरी किये गये वाहनों को पुलिस टीम द्वारा जब्त किया जाकर मुलजिम श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं रमेश कुमार हैडकानि 379 थानाराम कानि 257 व प्रवीण कुमार कानि 217 के द्वारा कस्बा जालौर से वांछित मुलजिम दानाराम को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो मुलजिम द्वारा कस्बा भीनमाल में जुंजाणी बस स्टेण्ड रोड से मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार करने पर मुलजिम दानाराम पुत्र रूपाराम जाति कलबी उम्र 29 वर्ष निवासी कृष्णगंज पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा श्रवणकुमार व दानाराम से पुछताछ के दौरान अन्य मोटर साईकिल चोरों के बारे में भी खुलासा होने की संभावना होकर कई मोटर साईकिल चोरी की वारदातें खुलने की पूर्ण संभावना है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …