संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
22/02/2021 मवई अयोध्या – थाना मवई की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को रेछ घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया व स्थानीय थाना पर दोनो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार रूदौली सर्किल के थाना मवई क्षेत्र की पुलिस टीम रेछ घाट बैरियर पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो शातिर लुटेरे आरहे है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विनय यादव,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,कांस्टेबल सौरभ यादव,पंकज कुमार,शरदवीर सिंह,अलखराम वर्मा के साथ मौके पर पहुँच दोनो शातिर लुटेरों अजय पाण्डेय पुत्र शिवनारायण पाण्डेय व गंगाराम उर्फ रिघि पुत्र गया बक्श निवासीगण धंमुआ कुमारगंज को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर एक अदद तमंचा 12 बोर,एक अदद तमंचा 315 बोर,दो अदद जिन्दा कारतूस,एक अदद जिन्दा कारतूस,एक अदद खोखा लूट/मुठभेड़ में लिप्त मोटरसाइकिल,एक मोबाइल फोन व लूट के 39000 रुपये बरामद किए।गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 38/21की धारा 392/411व 39/21 की धारा 307 40/21की धारा 3/25आर्म्स एक्ट 41/21की धारा 325 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।